पूरी दुनिया में आज के दिन 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत में योग विद्या वैदिक काल से ही प्रचलित है जिसे अब पूरे विश्व भर के लोग इसके माध्यम से खुद फिट और स्वास्थ्य रखते हैं। योग हर इंसान की जिंदगी का अब अहम हिस्सा बन गया है। बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी या फिर एथलीट योग के माध्यम से खुद को चुस्त और दुरुस्त रखते हैं।
ऐसे में योग दिवस के मौके पर कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी योगा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर इस खास दिन की बधाई दी है। इसे साथ ही उन्होंने बाकी लोगों को भी योग करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके फायदे भी बताए।
योग दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरभजन सिंह ने अपने पूरे परिवार के साथ योग करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''योग की जीवन है।''
Yoga is life 🙏 @Geeta_Basra @yogrishiramdev @PypAyurved @Ach_Balkrishna pic.twitter.com/D5BZG5Vbil
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 21, 2020
वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने योग दिवस की देशवासियों को बधाई दी औ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मुझे खुद का ध्यान रखने से प्यार हो गया है।''
Fall in love with taking care of yourself. Mind. Body. Spirit#InternationalYogaDay pic.twitter.com/UkkXGX5wTv
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 21, 2020
इसके अलावा पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी योग दिवस के मौके पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह योग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन योगा से ही होगा।''
Thoda waqt bhale lagega, but Yoga Se Hi Hoga !#InternationalYogaDay pic.twitter.com/g3Yc2Z7NyC
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 21, 2020
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UZJ4wU

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.