आज पूरी दुनिया में फार्द्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने पिता हिमांशू पांड्या को शुभकामनाएं दी है। ट्विटर पर हार्दिक ने अपने पिता और बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ एक पुरानी और एक हाल की की तस्वीर पोस्ट करते हुए ये शुभकामनाएं दी है।
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हार्दिक ने लिखा "कमला है कैसे समय निकल जाता है, लेकिन एक चीज हमेशा स्थिर रहती है वह है पिता का प्यार और समर्थन। धन्यवाद पापा आपने हमारे लिए जो सभी बलिदान दिए हैं। मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा और मैं हर वो चीज करने की कोशिश करूंगा जिससे आपके चहरे पर मुस्कान ला सकूं।"
Amazing how time flies and the one thing that remains constant is the love and support of your father. Thank you Papa for all the sacrifices you have made for us. I will forever be grateful and will try and do whatever I can to keep a smile on your face! Happy #FathersDay ❤️ pic.twitter.com/QuFqlMAHPG
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 21, 2020
उल्लेखनीय है, दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस की वजह से क्रिकेट से जुड़ी सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई है। इस महामारी का असर आईपीएल पर भी पड़ा, आईपीएल अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।
ये भी पढ़ें - योग दिवस पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी देशवासियों को यह खास संदेश, बताया फिटनेस का मंत्र
हार्दिक लंबी चोट के बाद टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में खेली जाने वाली टी20 सीरीज में वापसी करने जा रहे थे। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण धुल गया, वहीं बाकी दो मैचों को कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था।
उस सरीजी से पहले हार्दिक ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में रिलायंस 1 की टीम से खेलते धमाल मचाया था। हार्दिक ने उस दौरान 39 गेंदों पर 105 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सीएजी के खिलाफ 10 छक्के और 7 चौके लगाए और इसके अलावा हार्दिक ने एक ओवर में 26 रन भी बटोरे।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब ने हार्दिक की चोट को लेकर भी अपडेट दिया था। निक वेब ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा "हार्दिक इस समय काफी अच्छा कर रहा है और ट्रेनिंग में भी वो काफी मेहनत कर रहा है। जब भी आप तनाव से संबंधित चोट से निपटते हैं तो बहुत कुछ होता है जो रिहैबिलेशन प्रक्रिया में चला जाता है।"
ये भी पढ़ें - विश्व कप 2011 फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों पर महेला जयवर्धने ने कही बड़ी बात
वेब ने अंत में कहा "जब आप गेंदबाजी करते हो तो अपना प्लान खिलाड़ी के हिसाब से बदलते हो। आपको उनकी प्रगति पर नज़र रखने और मौजूद किसी भी व्यथा की तलाश करने की भी आवश्यकता है। जब मैंने हार्दिक को धर्मशाला में देखा तो वह अच्छी शेप में दिखाई दे रहे थे और वो खूब मेहनत कर रहे थे। हार्दिक हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और कोच और सपोर्ट स्टाफ से लेकर हर कोई उनकी मदद कर रहा है।"
Stronger. Fitter. Still under construction 💪 @krunalpandya24, I challenge you bhai! Let’s see how many you can do 😏 #PandyaBrothers pic.twitter.com/Yyr71sEeni
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 20, 2020
हार्दिक पांड्या लॉकडाउन के दौरान भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं ताकी जब वह टीम में वापसी करे तो एक दम फिट रहें। हार्दिक पांड्या अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।
Quaran-training 😉 Don't forget about your personal fitness during the quarantine. Stay fit, stay healthy ✌🏾😁#CrushQuarantine #Fitness #HomeWorkout #Training pic.twitter.com/j5ZdnuGtcd
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 31, 2020
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hM9jk5

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.