नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोविड -19 के प्रकोप के बीच और संकट की इस घड़ी में कई परोपकारी और उद्योगपति कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद (लोकसभा) और गायक हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की।
नार्थ दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी को लिखे एक पत्र में हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये की राशि का योगदान देने की इच्छा जताई।
I wish to contribute Rs.50,00,000 from my MPLAD for fighting pandemic #COVID2019 . Together we will fight this out. Stay Home Stay Safe. pic.twitter.com/1AszMKm6hW
— Hans Raj Hans (@hansrajhansHRH) March 26, 2020
पत्र में लिखा गया है "उत्तर पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एनडीएमसी द्वारा चलाए जा रहे डिस्पेंसरियों, एरिया सैनिटाइजेशन और अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के प्रावधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और उपचार के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।"
गौरतलब है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। चीन, इटली और अमेरिका जैसे देश इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं। ऐसे में भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
Corona Helpdesk Number +919013151515
— Hans Raj Hans (@hansrajhansHRH) March 25, 2020
Official Governemnt Whatsapp Service
Please Save & Share Maximum pic.twitter.com/4Vc7BxNEbv
ज्ञात हो कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशव्यापी 21 दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन का आह्वान किया था। उम्मीद है कि इस पहल से आने वाले समय में भारत में कोविड-19 वायरस के संक्रमण में कमी आएगी और देश इसे हराने के बाद एक सफल योद्धा के रूप में उभरेगा।
इन सब के बीच समाज के कई परोपकारी लोग गरीब और निम्न वर्गो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हंस राज जैसे अन्य लोगों की अभी स़ख्त जरूरत है। इससे कोरोना से लड़ने में मदद होगी।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2UlSMK7
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.