Coronavirus से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा, मृतकों की संख्या 4000 के पार

Coronavirus से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा, मृतकों की संख्या 4000 के पार

मैड्रिड: स्पेन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या चीन में हुई मौतों के आंकड़ों को भी पार कर गई है। पिछले दिसंबर में चीन में ही यह महामारी पैदा हुई थी और फिर पूरी दुनिया में फैल गई। वॉशिंगटन की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, इस घातक वायरस से स्पेन में अब तक 4,089 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में यह आंकड़ा 3,291 है। स्पेन में कुल 56,188 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इस लिहाज से यहां इस वायरस से मृत्युदर 7.2 फीसदी है। वहीं हर दिन 20 फीसदी नए मामले बढ़ रहे हैं।

भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, देखिए पूरी लिस्ट

एफे न्यूज ने रिपोर्ट किया है कि देश की आपातकालीन सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख फर्नेडो सिमॉन के अनुसार हाल ही के दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों को देखकर लगता है स्पेन कोरोना वायरस मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

बुधवार को उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "यदि हम इसके उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंचे,तो भी हम इसके बहुत करीब हैं।" जारी हुए नए आंकड़े बताते हैं कि यह सप्ताह स्पेन के लिए बहुत मुश्किल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री, सल्वाडोर इला ने बुधवार को चीन के साथ चिकित्सा वस्तुओं के प्रावधान के लिए एक नई डील की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डील में 550 मिलियन मास्क मिलेंगे, जबकि स्वास्थ्य संकट के पहले 10 दिनों में अब तक केवल छह मिलियन मास्क वितरित किए गए हैं। वहीं अगले चार से आठ हफ्तों में 5.5 मिलियन रैपिड टेस्टिंग किट और 11 मिलियन जोड़े दस्तानों की जरूरत होगी।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ये आपूर्ति साप्ताहिक आधार पर होगी। इसकी पहली खेप इस सप्ताह के अंत में पहली बार आएगी।" आईसीयू में निगरानी रखे गए मरीजों के लिए वेंटिलेटर की संख्या काफी कम है। अप्रैल और जून के बीच 950 वेंटिलेटर डिलिवरी होने की उम्मीद है।



from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2UjPvuW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ