पिछले साल आईसीसी विश्वकप 2019 की हार के बाद से पाकिस्तान टीम के उस समय कप्तान रहे सरफराज अहमद के कहे तो उल्टे दिन शुरू हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पहले टी20 और उसके बाद वनडे टीम के कप्तान पद से भी हटा दिया गया। ऐसे में जब पाकिस्तान टीम अपने इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेल रही है तो उन्हें टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। यानि उन्हें टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। जिसके चलते वो पहले टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में आराम करते नजर आए थे। मगर फैन्स ने उन्हें तब घेरना शुरू किया जब वो मैच के दूसरे दिन मैदान पर सलामी बल्लेबाज शान मसूद के लिए जूते लेकर पहुंचे, उन्हें 'वॉटर ब्वॉय' के रूप में देखकर कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स भड़क उठे।
इस तरह मैच के दूसरे दिन खेल के दौरान सरफराज के हाथ में जूते लिए हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जबकि पाक टीम मैनेजमेंट की आलोचना भी हो रही है। इस तरह फोटो के जमकर वायरल होने पर पाक टीम के कोच मिस्बाह उल हक भी इसमें कूद पड़े और उन्हें सफाई देनी पड़ी। मिस्बाह ने कहा, "यह काफी कॉमन है, मुझे नहीं लगता कि इसको लेकर सरफराज को भी कोई दिक्कत होगी। मैं कप्तान रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जा चुका हूं, मैं उस मैच में नहीं खेल रहा था और 12वां खिलाड़ी था।"
Lot of respect for @SarfarazA_54 after looking at this picture. Ex captain of a winning squad bringing in shoes for a youngster who has played under him.
— Ali Haider Zaidi (@AliHZaidiPTI) August 6, 2020
The man has shown no ego but has shown a lot of pride. #Respect pic.twitter.com/d8EYjgPye5
Ex captain Sarfraz Ahmad bringing water for for junior Shan Masood. this is bad manner from the management. They should know the protocol of senior. Instead They have a lot of options of the junior in 16 member team. pic.twitter.com/RSJjDWhlgE
— Iftikhar Ahmad (@Iftikha15590866) August 6, 2020
हलांकि फैन्स मिस्बाह की बात पर रुके नहीं उन्होंने मैनेजमेंट पर भडकाऊ बयान दिए तो कुछ ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से सीखने को कहा। ये दोनों क्रिकेटर भी मैदान पर ड्रिंक्स लेकर दौड़ते नजर आ चुके हैं।
This Hurt me more than A Breakup 😶💔 @SarfarazA_54 @sarfarazkhush #SarfarazFanClub #PakvsEng pic.twitter.com/exwW4gThVj
— Sarfaraz Fan Club 💚🇵🇰 (@sarfaraz_club) August 6, 2020
वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में शान मसूद के 156 रन के दम पर 326 रन बनाए, वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को सिर्फ 92 रन पर पवेलियन भेज दिया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fCKO6E
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.