I- League : नेरोका ने चेन्नई सिटी से ड्रा खेला

Chennai Image Source : TWITTER- @ILEAGUEOFFICIAL

इम्फाल| मेजबान नेरोका एफसी ने दर्शकों के बिना खेले गए आई लीग के कड़े मुकाबले में चेन्नई सिटी एफसी से 2-2 से ड्रा खेला। मेजबान के लिये खान्नगम होराम ने पहले मिनट में गोल किया। 

चेन्नई के लिये मशहूर शरीफ ने 21वें मिनटमें बराबरी का गोल किया। चेन्नई के लिये फिटो ने पहले हाफ के आखिरी क्षणों में दूसरा गोल दागा लेकिन नेरोका के लिये फिलीप एजाह ने 90वें मिनट में दूसरा गोल करके मैच ड्रा कराया। 

कोरोना वायरस प्रकोप के कारण यह मैच दर्शकों के बिना ही कराया गया। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2IN0JS3

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ