रेलवे ने बंद की अंग्रेजों के समय से चली आ रही प्रथा, खलासी की भर्तियों पर रोक

रेलवे ने औपनिशेविक काल की खलासी प्रणाली को समाप्त करने का फैसला किया है और अब इस पर पर कोई नई भर्ती नहीं होगी। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

नई दिल्ली: रेलवे ने औपनिशेविक काल की खलासी प्रणाली को समाप्त करने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, अब इस पर पर कोई नई भर्ती नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आवास पर काम करने वाले ‘बंगला पियुन’ या खलासियों की नियुक्ति की औपनिवेशिक काल की प्रणाली को समाप्त करने की तैयारी कर रहा है और इस पद पर अब कोई नई भर्ती नहीं की जाएगी।

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया। रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा है कि टेलीफोन अटेंडेंट सह डाक खलासी (TADK) संबंधी मामले की समीक्षा की जा रही है। आदेश में कहा गया है, ‘TADK की नियुक्ति संबंधी मामला रेलवे बोर्ड में समीक्षाधीन है, इसलिए यह फैसला किया गया है कि TADK के स्थानापन्न के तौर पर नए लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जानी चाहिए और न ही तत्काल नियुक्ति की जानी चाहिए।’

आदेश में कहा गया है, ‘इसके अलावा, एक जुलाई 2020 से इस प्रकार की नियुक्तियों को दी गई मंजूरी के मामलों की समीक्षा की जा सकती है और इसकी स्थिति बोर्ड को बताई जाएगी। इसका सभी रेल प्रतिष्ठानों में सख्ती से पालन किया जाए।’



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gC0VCY

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ