La Liga : एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में स्थान पक्का करने के करीब पहुंचा सेविला

Sevilla vs Athletic Bilbao Image Source : GETTY

सेविला ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके स्पेनिश लीग फुटबॉल प्रतियोगिता ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हराया और चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के अपने दावे को और मजबूत किया। बिलबाओ में खेले गये इस मैच में जीत से सेविला के तीसरे स्थान के एटलेटिको मैड्रिड के बराबर 63 अंक हो गये हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह चौथे स्थान पर है। 

अब सेविला और पांचवें स्थान के विल्लारीयाल के बीच छह अंक का अंतर हो गया है जबकि केवल तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी है। चोटी की चारी टीमें अगले सत्र की चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी। 

यह सेविला की लगातार तीसरी जीत है। नौवें स्थान पर काबिज एथलेटिक ने 29वें मिनट में आंदेर कापा के गोल से खाता खोला लेकिन सेविला ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की। उसकी तरफ से एवर बैनेगा ने 69वें मिनट में फ्री किक पर और मुनीर अल हदादी ने 74वें मिनट में हेडर से गोल किया। 

एक अन्य मैच में जापान के किशोर ताकेफुसा कुबो के अंतिम क्षणों के गोल से मालोर्का ने लेवांटे को 2-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से कोलंबिया के फारवर्ड कुचो हर्नाडेज ने भी गोल किया। इस बीच इबार और लेगानेस के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CiAKC7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ