ब्राजीली क्लब बोटाफोगो से जुड़े अनुभवी फारवर्ड सालोमोन कालो

salomon kalou Image Source : GETTY

आईवरी कोस्ट के पूर्व स्ट्राइकर सालोमोन कालो जर्मनी के हर्था बर्लिन को छोड़कर ब्राजीली क्लब बोटाफोगो से जुड़ गये हैं। अगले महीने 35 साल के होने वाले चेल्सी के पूर्व खिलाड़ी सालोमोन ने रियो डि जनेरियो के क्लब द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में यह घोषणा की। 

सालोमोन को मई में हर्था ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने के निलंबित कर दिया था। उन्होंने अपने साथियों से हाथ मिलाये थे और एक अन्य खिलाड़ी के चिकित्सकीय परीक्षण में व्यवधान डाला था। 

वह छह साल तक हर्था के साथ रहे थे। ब्राजीली मीडिया के अनुसार उन्होंने अगले साल के आखिर तक के लिये बोटाफोगो के साथ अनुबंध किया है। सालोमोन ने दो विश्व कप में आइवरी कोस्ट का प्रतिनिधित्व किया था। 

उन्होंने 2015 में आइवरी कोस्ट की अफ्रीकन कप में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभायी थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/38IuJul

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ