आईपीएल फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कोरोनावायरस की वजह से स्थगित हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन अब इसी साल यूएई में होगा। इसकी पुष्टि मंगलवार को आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने की। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वहां की सरकार की अनुमति के लिए उन्होंने आवेदन भी कर दिया है और अब उन्हें सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
एएनआई ने बृजेश पटेल के हवाले से लिखा "आईपीएल 2020 जो कोरोनावायरस की वजह से स्थगित हो गया था वह अब यूएई में खेला जाएगा। हमने वहां की सरकार की अनुमति के लिए आवेदन कर दिय है। हम आगे आईपीएल जनरल काउंसिल में कार्रवाई के बारे में चर्चा करेंगे"
बता दें, इससे पहले दुबई सिटी के क्रिकेट एवं प्रतियोगिता प्रमुख सलमान हनीफ ने साफ कर दिया था कि वह आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए तैयार है। वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी सुविधाओं को तैयार रख रहे हैं।
हनीफ ने ‘गल्फ न्यूज’ से बात करते हुए कहा कि दुबई स्पोर्ट्स सिटी इस टी20 लीग के संभावित स्थल के तौर पर तैयार है। स्पोर्ट्स सिटी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी अकादमी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को विराट कोहली से ऊपर चुनते हुए मार्नस लाबुशेन ने कही ये बात
हनीफ ने कहा, ‘‘अगर कम समयावधि में अधिक मैचों का आयोजन किया जाता है तो स्टेडियम में नौ विकेट बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हम विकेटों को तरोताजा रखने के लिये अन्य मैचों का आयोजन नहीं करेंगे।’’
उल्लेखनीय है, सोमवार को हुई आईसीसी की ऑनलाइन मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद ही आईपीएल के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ था। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है।
इस तरह मीटिंग में स्थगित हुए 2020 टी20 विश्वकप को अगले साल में कराने का प्लान बनाया है। जबकि दो अन्य टूर्नामेंट की तारीखों में भी बदलाव किया है।
आईसीसी 2020 टी20 विश्वकप को स्थगित करके अगले साल अक्टूबर से नवम्बर के बीच 2021 में कराने का प्लान बताया है। जिसके चलते फ़ाइनल की तारिख 14 नवम्बर निर्धारित की गई हैं।
वहीं आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2022 को भी अक्टूबर से नवंबर के बीच कराने का प्लान बनाया है। जिसका फ़ाइनल मैच 13 नवम्बर 2022 को खेला जाएगा। जबकि साल 2023 में भारत में होने वाला विश्वकप भी अब मार्च के बजाए अक्टूबर से नवंबर के बीच 2023 में खेला जाएगा। जिसका फ़ाइनल मुकाबला 26 नवम्बर को खेला जाएगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CW3qBb
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.