इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच वह एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ टीम को मैदान पर उतारेंगे। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करें।
तीसरे टेस्ट को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो से सिल्वरवुड ने कहा, ''हम तीसरे टेस्ट मैच में एक मजबूत गेंदबाजी टूकड़ी को टीम में शामिल करेंगे। यह बहुत ही मुश्किल है कि टीम के सभी खिलाड़ियों को एक साथ खुश रखा जाए लेकिन जब आप किसी सही चीज के लिए निर्णय लेते हैं तो वहां आपसी समझ होनी चाहिए।''
उन्होंने कहा, ''सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि उन्हें हर मैच में मौका मिले और ईमानदारी से कहूं तो मुझे सच में निराशा होती है जब किसी को टीम में मौका नहीं मिलता है जबकि वह शानदार कर रहा हो। इंग्लैंड क्रिकेट में यह उतना आसान नहीं रह गया है कि आपको हर बार टीम में मौका मिले लेकिन आपको ईमानदार रहने की कोशिश करनी चाहिए।''
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में स्टूअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था जबकि पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेम्स एंडरसन को जोफ्रा आर्चर के टीम में नहीं रहने के दूसरे मैच में आराम दे दिया गया।
वहीं क्रिस वोक्स ने भी दूसरे टेस्ट में टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए इस फॉर्मेट में 100 विकेट और अपने 1000 रन पूरे किए। ऐसे में देखा जाए तो मौजूदा समय में इंग्लैंड के पास 5 से 6 इन फॉर्म तेज गेंदबाज उलब्ध हैं जिनमें से वह मैच के लिए तीन सबसे बेहतरीन को चुन सकता है।
इसके अलावा युवा स्पिन गेंदबाज डॉम बेस ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। सिल्वरवुड ने कहा, ''बेस मैच दर मैच काफी अच्छा कर रहे हैं। अपने धीरे-धीरे अपने लय में आ रहे हैं और टीम के लिए अच्छा है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hpCOXY
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.