कप्तान जेसन होल्डर (42 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां एजेस बाउल में खेले जा पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 204 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड के ऑलआउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई। पहले दिन बारिश के कारण अधिकतर समय का खेल धुल जाने के बाद विंडीज के गेंदबाजों ने दूसरे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच के बाद पांच विकेट 106 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 204 रनों पर आलआउट हो गई। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कब से कब तक खेला जाएगा?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच 8 से 12 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच का आयोजन किस मैदान पर हो रहा है?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच द रोज बाउल मैदान, साउथैम्प्टन में खेला जा रहा है।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 3:30 बजे से देख सकेंगे।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच आप सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'SonyLiv' App पर देख सकते हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gNNJKH
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.