अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में नस्लवाद के मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है। इस मुद्दे पर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का आंदोलन भी शुरू किया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर घुटने पर बैठकर नस्लवाद का विरोध भी किया है। अब इस आंदोलन के सपोर्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आए हैं, लेकिन द.अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटरों ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन करने वाले लुइंगी एंगिडि की आलोचना की है।
पूर्व क्रिकेटर पैट सिमकॉक्स और बोएटा डिप्पेनार का कहना है कि उन्हें देश में श्वेत किसानों पर हो रहे हमलों के खिलाफ भी बोलना चाहिये।
एंगिडि ने कहा था कि नस्लवाद के मसले को गंभीरता से लेने की जरूरत है और वह भी इस आंदोलन के समर्थन में हैं। पूर्व विकेटकीपर रूडी स्टेन ने इसकी आलोचना करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा ,‘‘मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीकियों को नस्लवाद के खिलाफ खड़े होना चाहिये लेकिन जिस तरह से श्वेत किसानों की अनदेखी हो रही है और उन्हें मारा जा रहा है, ब्लैक लाइव्स मैटर को मेरा वोट नहीं जाता।’’
ये भी पढ़ें - जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की जताई इच्छा, आईपीएल को लेकर कही ये बात
वहीं डिप्पेनार ने कहा,‘‘मुझे डर है कि ब्लैक लाइव्स मैटर महज एक वामपंथी राजनीतिक आंदोलन बनकर रह जायेगा। सभी की जिंदगी मायने रखती है।’’
सिमकॉक्स ने कहा,‘‘यह बकवास है। वह निजी तौर पर जो चाहे कहे लेकिन समूचे दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल नहीं करे।’’
एनगिडी की आलोचना होते देख द.अफ्रीका के स्पिनर शम्सी उनके सपोर्ट में आए हैं। शम्सी ने ट्विटर पर लिखा, 'एनगिडी मैं आपके साथ हूं, आपने कुछ गलत नहीं कहा है। ब्लैक, व्हाइट या ब्राउन... किसी के खिलाफ भी नफरत या हिंसा नहीं होनी चाहिए।'
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DsHI84
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.