मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ वीडियो पेश करने के बाद अब एक बार फिर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर झूठ को संस्थागत रूप देने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन विवाद पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा है कि भ्रम जल्द टूटेगा और इसका खामियाजा भारत चुकाएगा। हालांकि यहां उन्होंन कहीं सरकार या प्रधानमंत्री मोदी का नाम नहीं लिखा बल्कि सिर्फ भाजपा शब्द का प्रयोग किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा ने झूठ को संस्थागत रूप दिया है। यहां उन्होंने यहां तीन झूठ का उल्लेख किया। राहुल ने लिखा भाजपा द्वारा Covid19 परीक्षण और मौतों को गलत तरीके से प्रतिबंधित किया। राहुल ने दूसरा आरोप अर्थव्यवस्था को लेकर किया। उन्होंने कहा कि एक नई गणना पद्धति का उपयोग करके जीडीपी के आंकड़े पेश किए। तीसरा आरोप चीन को लेकर लगाया। राहुल ने कहा कि मीडिया को भयभीत करके चीनी आक्रामकता को पेश किया गया। राहुल कहते हैं कि भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और भारत कीमत चुकाएगा।
BJP has institutionalised lies.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2020
1. Covid19 by restricting testing and misreporting deaths.
2. GDP by using a new calculation method.
3. Chinese aggression by frightening the media.
The illusion will break soon and India will pay the price.https://t.co/YR9b1kD1wB
राजनाथ के दौरे पर सवाल
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एकबार फिर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार चेम्बरलेन की तरह व्यवहार कर रही है। इससे चीन और आगे बढ़ेगा। हमारे देश को मोदी सरकार की कायरता की वजह से बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।"
इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजनाथ सिंह कहा रहे हैं कि लद्दाख में सीमा गतिरोध का हल खोजने के लिए चीन के साथ हो रही बातचीत में प्रगति हुई है, लेकिन वह इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि इसमें किस हद तक कामयाबी मिलेगी। इसके साथ ही सिंह ने पड़ोसी देश को सख्त संदेश दिया कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एक इंच भी जमीन नहीं ले सकती।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2ChruP1
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.