ट्विंकल खन्ना ने शेयर की अक्षय कुमार के साथ खूबसूरत फोटो, समझाया प्यार का असली मतलब

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना Image Source : INSTAGRAM: @TWINKLERKHANNA

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। उनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की खिंचाई करते दिखाई देते हैं तो प्यार भी बयां करने में पीछे नहीं हटते। हाल ही में ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती है। 

इस तस्वीर में ट्विंकल और अक्षय दोनों ही समुंदर के सामने हैं। इसके कैप्शन के जरिए ट्विंकल ने प्यार का मतलब समझाया है। उन्होंने लिखा, 'किसी भी रिश्ते, परिवार या दोस्ती में प्यार का मतलब सिर्फ यही होता है कि आप अपनी जरुरतों से पहले उनकी जरुरुतों को आगे रखें। और मेरे दोस्त, ये उतना ही आसान और कठिन है, जितना आप इसे बनाते हैं।'

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की बेटी नितारा की पढ़ाई हुए तस्वीर

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने बरसात फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो जान, दिल तेरा दीवाना, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है, इंटरनेशनल खिलाड़ी, जुल्मी, बादशाह और जोरू का गुलाम, मेला सहित कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने साउथ मूवीज में भी काम किया है। एक्ट्रेस के साथ-साथ ट्विंकल फिल्म मेकर भी हैं।

ट्विकंल और अक्षय ने साल 2001 में एक-दूजे का हाथ थामा था। दोनों को एक बेटा आरव और बेटी नितारा है। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/37LoUMv

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ