![](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/1200_-/2020/05/salman-jacqueline-1588987658.jpg)
लॉकडाउन में सलमान खान अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ पनवेल फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। इस दौरान जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए भी सलमान आगे आ रहे हैं।कोरोना वायरस महामारी के चलते वह सभी से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। कुछ समय पहले वह 'प्यार करोना' गाना लेकर आए थे। जिसमें वह लोगों से घर में रहने और क्या नहीं करना है उसके बारे में जागरुक करते नजर आए थे। अब सलमान खान एक और गाना 'तेरे बिना' लेकर आ रहे हैं। इस गाने में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वलूशा डिसूजा उनका इंटरव्यू लेती नजर आ रही हैं।
सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इंटरव्यू 'तेरे बिना'। वीडियो में सलमान ने बताया कि यह गाना कैसे उनके दिमाग में आया और सोचा इसे रिलीज करने का यह सही समय है। उन्होंने कहा- मैंने चार गाने गाए हैं और यह गाना उनकी किसी फिल्म के लिए सूट नहीं करता है। जिसकी वजह से इस अभी रिलीज कर रहे हैं। सलमान ने यह भी बताया कि इसे बनाने में बहुत कम पैसा लगा है। इसमें जैकलीन फर्नांडिस ने कहा- कुछ भी नया शुरु करने से पहले बहुत कुछ करना होता है लेकिन इसके लिए सिर्फ तीन लोग थे और पहली बार उन्होंने लाइट्स, प्रॉप और बाकि चीजों का ध्यान रखा। यह शानदार अनुभव था कि किसी भी परिस्थिति में आप अपने पास मौजूद चीजों से बहुत कुछ कर सकते हो।
गाने के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा- यह गाना लंबा है मुझे यह काफी पसंद आया और जैकलीन ने भी सुना और उन्हें भी पसंद आया। इस गाने का शूट पनवेल फार्म हाउस पर हुआ है। शूटिंग के बारे में सलमान ने बताया- हम पूरी जगह पर शूट नहीं कर सकते थे क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि सारी जगह दिखाई जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी हमने पालन किया है।
'तेरे बिना' गाना शूट करने के अनुभव के बारे में सलमान ने कहा- 3 लोगों के साथ गाना शूट करना एक अलग अनुभव है। जैकलीन ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- टैक्नोलॉजी ने चीजें कितनी आसान बना दी हैं। आप एडिटर को रिव्यू करने के लिए फाइल भेज सकते हो। सलमान ने बताया- सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से स्पीड स्लो हो गई है। उन्होंने आगे बताया कैसे किसी फाइल को डाइनलोड करने में 36 घंटे लगते थे और 70-80 बार दोबारा शेयर करके आखिर में एडिट हो गया।
आपको बता दें हाल ही में जैकलीन ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। जिसमें सलमान खान का पनवेल फार्महाउस नजर आ रहा है। इस वीडियो में उन्होंने अपने रुटीन के बारे में बताया है।
सलमान खान ने कुछ समय पहले प्यार करोना गाना रिलीज किया था। इस गाने को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सलमान इस समय पेंटिंग करके अपना समय बिता रहे हैं। साथ ही जरुरतमंद लोगों की मदद करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2WkE5rX
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.