![](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/1200_-/2020/05/ap20127529987902-1588911520.jpg)
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के सबसे बड़े शहर नागपुर में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है। यहां पिछले 36 घंटों में कोरोना वायरस के 106 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही नागपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले 268 तक पहुंच गए हैं। कल यहां 250 लोगों को एक साथ कोरोना संक्रमण के चलते क्वारन्टीन किया गया है। नागपुर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां किसी एक व्यक्ति ने पूरे परिवार या फिर मुहल्ले को संक्रमित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर के पार्वती नगर इलाके में पिछले 24 घंटों में अफरातफरी का माहौल है। यहां रहने वाले 250 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है। गुरुवार देर रात ही 80 लोगों को क्वारन्टीन में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इसी इलाके में एक 22 वर्षीय युवक की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई थी। जिसके चलते परिवार के लोगों के साथ ही अब मुहल्ले और आसपास के लोगों को क्वारन्टीन किया जा रहा है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र की स्थिति बेहद खराब है। महाराष्ट्र में अबतक 17974 कोरोना वायरस मामले आ चुके हैं और इस वायरस की वजह से 694 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की सबसे ज्यादा तादाद भी महाराष्ट्र से ही हैं जहां पर अबतक 3301 लोग ठीक हो चुके हैं।
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/3fuIpwg
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.