लॉकडाउन के चलते टाइगर श्रॉफ ने घर में ही किया डिस्को डांस, देखे वीडियो

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैन्स के लिए डांस वीडियो शेयर करते रहते हैं। टाइगर लॉकडाउन के चलते घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन कर रहे हैं और घर से ही मस्ती करते हुए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। टाइगर घर पर रही आई एम ए डिस्को डांसर गाने पर डांस कर रहे हैं जिसकी वीडियो उन्होंने शेयर की है।

टाइगर श्रॉफ गोल्डन कलर की पैंट और ब्लैक टी-शर्ट में फुल डिस्को के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस गाने पर अपने खास मूव्स दिखाए और अपने फैन्स को भी डांस चैलेंज दे रहे हैं। टाइगर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये मेरा डिस्को स्टेप है आप भी अपना डिस्को स्टेप शेयर करो।

View this post on Instagram

#tigerjackieshroff #tigershroff

A post shared by Simply Bollywood (@simplybollywud) on

कुछ दिनों पहले टाइगर ने घर में ही फुटबॉल खेलते और छत पर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर की थी। वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा- "जब हम बच्चे थे, मेरी मां ने हमें कभी घर में खेलने नहीं दिया, इस बार लगता है कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ आखिरी बार श्रद्धा कपूर के साथ बागी 3 में नजर आए थे। इस फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के साथ रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। अब वह हीरोपंती 2 में नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2Ux6w50

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ