मैड्रिड। कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए खेल जगत भी पूरी तरह से अपना सहयोग दे रहा है। अभी तक खबरें आ रही थी कि खिलाड़ी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार को पैसा दान कर रहे हैं, लेकिन अब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पुष्टि की है कि उनके खिलाड़ी वेतन में 70 प्रतिशत कटौती से वित्तीय योगदान करेंगे ताकि सुनिश्चित हो कि क्लब के अन्य कर्मचारियों को स्पेन में इस मुश्किल स्थिति में पूरा वेतन दिया जाये।
अपने इंस्टाग्राम पर लंबे संदेश में मेसी ने बार्सीलोना क्लब के बोर्ड की आलोचना भी की। देश अभी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। स्पेन के अन्य क्लबों ने भी अस्थायी रूप से वेतन में कटौती की है।
मेसी ने लिखा, ‘‘यह घोषणा करने का समय आ गया कि हमारी ओर से भी राज्य में उत्पन्न हुई आपात स्थिति के दौरान वेतन में से 70 प्रतिशत की कटौती की जायेगी, हम भी योगदान करेंगे ताकि क्लब के कर्मचारियों को इन हालात में अपना पूरा वेतन मिल सके।’’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘हम साथ ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी इच्छा थी कि कि हम अपने वेतन का हिस्सा दें क्योंकि हम पूरी तरह समझते हैं कि यह बहुत मुश्किल स्थिति है और हमने हमेशा क्लब की मदद की है, जब भी हमसे पूछा गया है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘कभी कभार हमने खुद ही ऐसा किया है, जब हमें लगा कि यह जरूरी और अहम है। इसलिये यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि क्लब में कुछ लोग हमें परखने के लये दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे जबकि हम हमेशा जानते थे कि हम ऐसा करेंगे।’’
जल्द ही मेस्सी का संदेश बार्सीलोना के साथियों ने पोस्ट कर दिया जिसमें गेरार्ड पिके, सर्गियो बास्केट, लुई सुआरेज, जोर्डी एल्बा, एंटोइन ग्रिजमान, फ्रेंकी डि जोंग, आर्टुरो विडाल और मार्क-आंद्रे टर स्टेगन ने पोस्ट कर दिया। पिछले कुछ महीनों से खिलाड़ियों और क्लब के अधिकारियों के बीच तनाव चल रहा है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39rrx5j
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.