बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और आजकल हर रोज कोरोना वायरस से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर करते रहते हैं। कभी कोरोना वायरस से जुड़ा जानकारी भरा वीडियो तो कभी कोरोना वायरस पर लिखी कविता, अमिताभ हर रोज कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं। आज अमिताभ बच्चन ने एक फैन का इंस्टा्राम कमेंट शेयर किया है जिसमें ट्रेन को कोरोना वायरसकी लड़ाई मे आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने की बात की गई है।
पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- बहुत जरूरी आइडिया जो मेरे इंस्टाग्राम कमेंट पर मिला।
T 3481 - A most useful idea given on my Insta as a comment :
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 25, 2020
🙏🇮🇳👏 pic.twitter.com/iV0Ikcs4oV
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर अहम जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक अध्ययन से पता चला है कि कोरोनो वायरस मानव मल में श्वसन नमूनों की तुलना में ज्यादा समय तक रहता है। भारत हम इससे लड़ने जा रहे हैं! टॉयलेट का इस्तेमाल करें। हर कोई, हर रोज, हमेशा। दरवाजा बंद तो बीमारी बंद।
वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं-हाल ही में चीन के विशेषज्ञों ने यह अध्ययन किया है कि कोरोना वायरस मानव मल में कई हफ्तों कर जिंदा रह सकता है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो जाए तो उसके मल में यह वायरस जिंदा रह सकता है। अगर किसी व्यक्ति के मल पर मक्खी बैठ जाए उसके बाद किसी फल या सब्जी पर बैठ जाए तो यह फैल सकता है। जिस तरह से हम सभी ने मिलकर कई बीमारियों का सामना किया है इससे भी लड़ना है।
अमिताभ बच्चन ने इससे बचने का उपाय भी बताया। उन्होंने कहा- अपने शौचालय का नियमित रुप से इस्तेमाल करें और खुले में शौच ना करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखे और दिन में की बार हाथ साबुन से धोएं।
21 दिनों के लॉकडाउन से लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में वह टोपी लगाकर मुस्कुराहते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- समझ गया दिल ये, अब तो समझाने से लड़ी जाएगी ये लड़ाई, अब आशियाने से, मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें, मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से, घर में हो तुम इसे कैद न समझो मेरे यार, कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2UEc3Fw
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.