लॉस एंजेलिस: कोरोनोवायरस महामारी के कारण लोगों को अब गैल गडोट को वंडर वुमन के रूप में बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार करना होगा। 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज अगस्त तक बढ़ा दी गई है। यह फिल्म पांच जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 14 अगस्त को रिलीज होगी।
इस जानकारी को साझा करने के लिए गैल गडोट ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया। अभिनेत्री ने कहा कि वह 'उज्जवल भविष्य' की उम्मीद कर रही हैं।
उन्होंने लिखा, "इस अंधकारमय और डरावने समय में वह उज्जवल भविष्य को लेकर आशान्वित हैं, जहां वह एक बार फिर से सिनेमा की शक्ति को साझा कर सकेंगी। 14 अगस्त, 2020, हमारे वंडरवुमन84 फिल्म की नई तारीख को साझा कर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि हर कोई सुरक्षित है। आप सभी को मेरा प्यार।"
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/33NE9T1
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.