अहमदाबाद: मध्य प्रदेश की राजनीतिक उठापटक के बीच अब गुजरात में भी कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों के नाम सोमा पटेल और जे वी काकड़िया है। खबर है कि दोनों ने ही राज्यसभा चुनाव की होने वाली वोटिंग से पहले इस्तीफा दे दिए। दरअसल, गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसे लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि कांग्रेस के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं।
बीजेपी के डर से विधायकों को राजस्थान ले गई कांग्रेस
बीजेपी द्वारा गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने के साथ कांग्रेस की धड़कनें बढ़ गई हैं। अपने विधियाकों के बीजेपी के पाले में जाने के डर से शनिवार को उसने अपने 14 विधायकों को इंडिगो फ्लाइट से राजस्थान के लिए रवाना कर दिया। वहीं 5 विधायक सड़क मार्ग से राजस्थान के लिए रवाना हो गए। अहमदाबाद हवाईअड्डे से जयपुर जाने वाले 14 विधायकों में लखाभाई भरवाड़ (वीरमगाम), पूनम परमार (सोजित्रा), जिनीबेन ठाकुर (वाव) शामिल हैं।
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
इनके अलावा अन्य विधायकों में चंदनजी ठाकुर (सिद्धपुर), रित्विक मकवाना (चोटिला), चिराग कालरिया (जामजोधपुर), बलदेवजी ठाकुर, नाथाभाई पटेल, हिम्मतसिंह पटेल, इंद्रजीत ठाकुर, राजेश गोहिल, अजितसिंह चौहान, हर्षद रिबादिया और प्रद्युम्न सिंह जडेजा शामिल हैं। मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर काफी दबाव है और बीजेपी धन और बाहुबल से राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।
जानें, क्या है विधानसभा में पार्टियों की स्थिति
बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 103, जबकि कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं। राज्यसभा के उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत होगी। दोनों पार्टियों के पास 2 सीटें जीतने के लिए पर्याप्त ताकत है। कांग्रेस को उम्मीद है कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी उनके उम्मीदवार के लिए ही वोट करेंगे। राज्यसभा की 4 सीटों में से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के पास 3 और कांग्रेस के पास 1 सीट है।
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/3cZ2RUt
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.