कोरोना वायरस की जांच के लिए हर राज्य में बनाई गई सरकारी लैब, देखें पूरी लिस्ट

COVID-19 govt sample labs  Image Source : FILE

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा 119 सरकारी लैब्स को जांच के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद 104 चालू हो गई है और 15 लैब्स जल्द शुरु हो जाएगी। यहां कोरोना वायरस संबंधित सैंपल की जांच करा सकते है। इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि देशभर में कम से कम 111 प्रयोगशालाओं में कोरोनावायरस संक्रमण की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा था, "आज (शनिवार) से देशभर में 111 प्रयोगशालाएं काम करेंगी।"

अग्रवाल ने मीडिया को बताया था कि इनमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र की प्रयोगशालाएं (लैब) शामिल हैं। हालांकि परीक्षण के लिए कीमतों के संबंध में अभी चर्चा चल रही है। परीक्षण प्रयोगशालाओं को भारत के शीर्ष अनुसंधान निकाय भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा नामित किया गया है।

अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर द्वारा स्षष्ट किए गए परीक्षण मानदंडों में फिट होने तक लोगों को परीक्षण के लिए नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि कोरोना का परीक्षण निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही कराया जाना चाहिए।

अग्रवाल ने कहा था, "आज 262 लोग, जिनमें ज्यादातर छात्र शामिल हैं, रोम से आएंगे। हमारे प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें एकांतवास में रखा जाएगा। कुल 1600 भारतीयों और अन्य देशों के लोगों को भारत में एकांतवास केंद्रों में रखा गया है।"



from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2y0Z7Ss

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ