कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन है, ऐसे में हर किसी को सलाह दी जा रही है कि जो जहांं पर है 21 दिन तक वहीं रहे। जहां ज्यातर फिल्मी सितारे इस समय अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है वहीं सुपरस्टार कमल हासन का परिवार बिखर गया है। कमल हासन, उनकी वाइफ सारिका, बेटी श्रति हासन और अक्षरा हासन चारों अलग अलग घर में क्वारंटाइन होकर रह रहे हैं। श्रुति हासन ने ये जानकारी साझा की है।
श्रुति हसन ने बताया कि वह अपनी मां सारिका के साथ मुंबई में हैं लेकिन दोनों अलग-अलग फ्लैट में रह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कमल हासन और उनकी छोटी बेटी अक्षरा चेन्नई में हैं मगर वहां भी वो दोनों भी अलग-अलग फ्लैट में रह रहे हैं। दरअसल इन चारों ने कोरोना वायरस के दौर में किसी ना कसी कारणवश विदेश गए थे, यही वजह है कि कमल हासन का पूरा परिवार सतर्कता बरत रहा है। श्रुति 10 दिन पहले लंदन से लौटी हैं और खुद को अलग कर रखा है।
केजीएफ स्टार यश सोशल डिस्टेंस के दौर में बेटी संग बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में श्रुति ने बताया- 'मैं हमेशा ही अकेले रही हूं तो उसमें कुछ नया नहीं है, लेकिन अब मुश्किल ये है कि घर से बाहर निकलने का कोई ऑप्शन नहीं है। श्रुति ने कहा कि ये अच्छी बात है कि लोग इस बात को सीरियसली ले रहे हैं, श्रुति ने कहा कि शुक्र है कि जब मैं इंडिया लौटी तब तक सभी शूटिंग कैंसिल हो चुकी थी। श्रुति ने बताया कि इस वक्त मेरे पूरे परिवार ने खुद को एक दूसरे से अलग कर लिया है। मेरी मां और मैं मुंबई में हैं, लेकिन हम अलग-अलग अपार्टमेंट में हैं। वहीं पापा (कमल हासन) और बहन अक्षरा चेन्रई में हैं लेकिन वहां भी दोनों अलग-अलग घरों में हैं।'
श्रुति ने आगे कहा- हम सब ने इस दौरान यात्रा की है और इसलिए एक साथ क्वारंटाइन करने का कोई फायदा नहीं है। मुझे लगता है कि सभी लोगों को ऐसा ही करना चाहिए।'
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/39cIosd
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.