Holi 2021: कल बरसाना और परसों नंदगांव में खेली जाएगी लट्ठमार होली

बरसाना के गोस्वामी समाज के सदस्य कृष्णदयाल गौड़ उर्फ कोका पण्डित ने बताया, "सोमवार को बरसाना स्थित राधारानी के महल से राधारानी की सखियां गुलाल लेकर कान्हा के गांव नन्दगांव जाएंगी और होली खेलने का निमंत्रण देंगी। यह गुलाल नन्दगांव के गोस्वामी समाज में वितरित किया जाएगा। तब नन्दभवन में राधारानी की सखियों के साथ धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाएगा।"

from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2QomqyN

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ