Watch: रुबीना दिलैक अपने होमटाउन में कर रही हैं ये काम, वायरल हुआ वीडियो

रुबीना दिलैक इन दिनों अपने होमटाउन शिमला में हैं Image Source : INSTAGRAM: @RUBINADILAIK

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने होमटाउन शिमला में हैं, जहां वो फार्मिंग का आनंद उठा रही हैं। 'छोटी बहू' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो खेतों में मूली उखाड़ती दिखाई दे रही हैं। हालांकि, इस काम को करने में उन्हें जमकर मेहनत मशक्कत करनी पड़ी। 

'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' एक्ट्रेस रुबीना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "क्या ये सिर्फ मैं हूं या हर एक्टर सब्जियों के जरिए सुर्खियां बटोर रहा है। जैसे मैंने किया।" इस वीडियो में रुबीना मूलियों को उखाड़ने की कोशिश में जुटी हुई हैं। 

TV की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक प्रकृति के बीच बिता रही हैं समय, देखें Video

View this post on Instagram

Tum kis khet ki mooli ho? 😝😝

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

रुबीना काफी समय तक प्रयास करती हैं। इसके बाद तीन मूलियों को उखाड़ने में सफल हो पाती हैं। उन्होंने इन मूलियों को बेबी मूली, मम्मा मूली और पापा मूली नाम भी दिया। 

हाल ही में रुबीना ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो अपने घर शिमला पहुंच गई हैं, जहां वो 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहीं। इसके बाद वो घर से बाहर निकलीं और पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद उठाया। 

View this post on Instagram

...... #quarantinelife #village #heaven

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2ZKeQj2

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ