पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों में इस समय चीन और पाकिस्तान को लेकर जबर्दस्त गुस्सा है। यहां लोग चीन की एक बांध परियोजना का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चीन इस क्षेत्र में अवैध तरीके से बांध का निर्माण कर रहा है। यह बांध नीलम और झेलम नदी पर बनाया जा रहा है। वहीं इस चीनी परियोजना पर पाकिस्तान की रजामंदी पर भी लोग बेहद खफा हैं। पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में इन दिनों लोग इस बांध के निर्माण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
सोमवार को मुजफ्फराबाद में नीलम झेलम और कोहाला पनबिजली परियोजना को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और चीन द्वारा बनाए जा रहे इस बांध से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर भारी विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी #SaveRiversSaveAJK ट्रेंड चल रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि किस कानून के तहत चीन और पाकिस्तान ने इस बांध के निर्माण के लिए समझौता किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दोनों देशों ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन किया है।
Pakistan Occupied Kashmir (POK): Residents of Muzaffarabad hold protest against China & Pakistan, opposing the construction of dams on Neelam & Jhelum rivers. A protestor says, "Agreement for the dams was signed between governments of China & Pakistan, we had no say in it." pic.twitter.com/8ys1100Lvn
— ANI (@ANI) July 7, 2020
बता दें कि हाल ही में इस 1124 मेगावॉट बिजली परियोजना के लिए चीन की कंपनी चाइना थ्री गॉर्ज कॉरपोरेशन, पाकिस्तान सरकार और चीन के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। इस परियोजना की लागत 2.4 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। यह परियोजना चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडेार सीपीईसी का हिस्सा है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gB6PUe
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.