La Liga : बार्सिलोना ने वेलाडोलिड को हराकर खिताब की दौड़ मेमं रीयाल मैड्रिड पर दबाव बनाए रखा

Barcelona keep pressure on Real Madrid by defeating Valladolid Image Source : GETTY IMAGES

बार्सिलोना। आर्तुरो विडाल के गोल की मदद से बार्सिलोना ने वेलाडोलिड को 1-0 हराकर स्पेनिश लीग ला लिगा के शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड पर दबाव बनाए रखा है। बार्सिलोना और मैड्रिड के बीच अब सिर्फ एक अंक का अंतर है लेकिन मैड्रिड ने एक मैच कम खेला है। बार्सिलोना दो बार का गत चैंपियन है।

विडाल ने 15वें मिनट में लियोनल मेस्सी के मूव पर गोल दागा। मैड्रिड की टीम सोमवार को ग्रेनाडा से भिड़ेगी। टीम अपने अंतिम दो मैच चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की कवायद में जुटी विलारीयाल और निचली लीग में खिसकने से बचने की कोशिशों में जुटी लेगानेस के खिलाफ खेलेगी। 

बार्सिलोना को ओसासुना और अलावेस से भिड़ना है। अगर बार्सिलोना और मैड्रिड के अंक बराबर रहते हैं तो मैड्रिड की टीम खिताब जीतेगी। 

अन्य मैचों में डिएगो कोस्टा के गोल से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल बेटिस को 1-0 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह पक्की की जबकि सेल्टा विगो को ओसासुना के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उस पर निचली लीग में खिसकने का खतरा बना हुआ है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gR2SuO

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ