श्रीनगर के मलबाग एनकाउंटर में मारा गया CRPF जवानों और 6 साल के लड़के का हत्यारा आतंकी ज़ाहिद

CRPF jawan martyred, terrorist killed in encounter in Jammu and Kashmirs Srinagar Image Source : INDIA TV

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के मालबाग इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की हत्या करने वाले आतंकी ज़ाहिद को मार गिराया है। इसी इलाके में उसने एक एक 6 साल के लड़के की भी हत्या कर दी थी। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार रात मालबाग इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलियां चलाना शुरू कर दी, बल ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकवादी मारा गया और सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3eU2Di4

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ