कोच क्लॉप ने दी जानकारी, चोट के कारण लिवरपूल के बाकी बचे चार मैचों में नहीं खेलेंगे कप्तान हेंडरसन

Jordan Henderson Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन घुटने की चोट के कारण लीग के बाकी बचे चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे। कोच जुर्गेन क्लॉप ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। हेंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे। 

क्लॉप ने हालांकि कहा कि वह खुश हैं कि हेंडरसन को सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह टीम के साथ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाने में सक्षम होंगे। लिवरपूल को अपना अगला मुकाबला बर्नले के खिलाफ शनिवार को खेलना है।

क्लॉप ने इस मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, " हेंडो सभी बुरी खबरों से सबसे अच्छी संभावना हैं। यह एक घुटने की चोट है लेकिन किसी तरह की सर्जरी की आवश्यकता नहीं है। वह इस सीजन में और नहीं खेलेंगे लेकिन मैं काफी सकारात्मक हूं कि वह हमारे साथ नए सीजन की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने कहा, ''हम सभी चिंतित थे जब हमने उन्हें बाहर जाते देखा और उन्होंने मैदान छोड़ दिया था। लेकिन जब हमें खबर मिली तो यह हम सभी के लिए एक बड़ी राहत थी।"

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BQ01Un

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ