जैकलीन फर्नांडिस ने कहा- 'सिनेमा दुनिया का सबसे खूबसूरत धोखा है...' जानिए क्यों?

जैकलीन को  दुनिया में सिनेमा सबसे खूबसूरत धोखा लगता है Image Source : INSTAGRAM: @JACQUELINEF143

मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को लगता है कि दुनिया में सिनेमा सबसे खूबसूरत धोखा है। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "सिनेमा . दुनिया का सबसे खूबसूरत फ्रॉड .. अंदर देखिए।"

फोटो में अभिनेत्री एक चमकदार टॉप पहने हुए हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। बहुत कम मेकअप और पिंक लिप कलर में वह खूबसूरत दिख रही हैं।

जैकलीन ने सुशांत को याद करते हुए लिखा, 'तुम्हारी आखिरी मूवी देखना आसान नहीं होगा'

जैकलीन ने शेयर की अपनी फोटो

जैकलीन ने शेयर की अपनी फोटो

बता दें कि हाल ही में जैकलीन ने यह बात साझा की थी कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें जीवन का महत्व सिखाया है। उन्होंने इस बात को समझा है कि जिंदगी का हर दिन कीमती है।

View this post on Instagram

The time is now 💜

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन ने आईएएनएस को बताया, "इस महामारी ने मुझे यह महसूस कराया है कि जीवन बहुत छोटा है। हमें प्रत्येक दिन की कीमत को समझने की और उसे अच्छे से जीने की जरूरत है। साथ ही हमें प्रकृति के लिए आभारी होने और अपने ग्रह को वापस देने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करने की जरूरत है।"

View this post on Instagram

My friend Jenny! ❤️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

काम को लेकर बात करें तो जैकलीन ने हाल ही में वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' से अपना डिजिटल डेब्यू किया है। उन्होंने एक ऑनलाइन डांस कॉम्पटीशन 'होम डांसर' भी लॉन्च किया है।

वह सुपरस्टार सलमान खान के गीत 'तेरे बिना' में भी देखी गई थीं। अब वह जॉन अब्राहम अभिनीत एक्शन फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगी।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2VCwsMm

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ