नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई भारी बरसात ने दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम और बरसात के प्रबंधन की सारी पोल खोलकर रख दी है। दिल्ली के मिंटो रोड अंडरपास में भारी जरभराव हुआ पड़ा है, पानी इतना ज्यादा जमा हो चुका है कि कि एक पूरा टेंपो डूब गया है और टेंपो ड्राइवर की डूबने की वजह से मौत हो गई है। यह हादसा वहीं हुआ है जहां भारी बारिश के चलते डीटीसी की बस डूब गई थी। मृत ड्राइवर का नाम कुंदन सिंह बताया जा रहा है। यह गढ़वाल का रहने वाला है। इस मौत से दिल्ली में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह अपनी टाटा एस लेकर मिंटो ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था। तभी भारी जलजमाव में उसका वाहन थम गया। अचानक पानी बढ़ने से वह बाहर नहीं निकल पाया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पास खड़े एक रेलवे कर्मचारी ने उसके शव को बाहर निकाला। बता दें कि जहां टैंपो डूबा उससे कुछ दूरी पर ही डीटीसी की बस भी डूब गई है। लेकिन पुलिस और फायर कर्मचारियों ने ठीक से सर्च नहीं किया।
Delhi: A body was found near waterlogged Minto Bridge today. It was retrieved by a trackman working at New Delhi yard. Trackman Ramniwas Meena says, "I spotted the body while I was on duty at the tracks. I came down, swam & retrieved it. The body was floating in front of a bus." pic.twitter.com/NUtXcROgsc
— ANI (@ANI) July 19, 2020
दिल्ली में भारी बारिश
उमस और गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर की रविवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई। सवेरे से ही बादल छाए रहने के बाद कई इलाकों में जोरदार बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर भारत में अगले 48 घंटे कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली: भारी बारिश के बाद राजधानी में जगह-जगह जलभराव हुआ, तस्वीरें आईटीओ से। pic.twitter.com/2kdhxvfLt2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2WyRLPG
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.