बायर्न म्यूनिख ने जर्मन कप फाइनल जीतकर घरेलू खिताब का ‘डबल’ पूरा किया

Bayern Munich complete the 'double' of the domestic title by winning the German Cup final Image Source : GETTY IMAGES

बर्लिन। बायर्न म्यूनिख ने बायर लीवरकुसेन को 4-2 से हराकर जर्मन लीग के 20वें खिताब के साथ घरेलू खिताब का ‘डबल’ पूरा किया। खिलाड़ियों ने हालांकि घरेलू सत्र में लगातार दूसरे खिताब का जश्न खाली स्टेडियम में मनाया। 

यह पहली बार था जब कोरोना वायरस महामारी के कारण कप फाइनल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराना पड़ा। 

पहले ही लगातार आठवां बुंदेसलीगा खिताब जीत चुके बायर्न की ओर से रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने दो जबकि डेविड अलाबा और सर्ज ग्नेब्री ने एक-एक गोल दागा। 

ये भी पढ़ें - रोस बर्कले के शानदार प्रदर्शन से चेल्सी ने वैटफोर्ड को 3-0 से हराया

लेवानदोवस्की ने इसके साथ ही इस सत्र में गोल का अर्धशतक भी पूरा किया। बार्यन ने लगातार दूसरे साल लीग और कप खिताब का ‘डबल’ पूरा किया है। टीम ने कुल 13वीं बार यह उपलब्धि हासिल की।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fdx6YR

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ