बीसीसीआई के जनरल मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन सबा करीम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक करीम जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। करीम से पहले बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने भी पिछले सप्ताह ही अपने पद से हटे हैं।
करीम दिसंबर 2017 में बोर्ड में आए थे और तत्कालीन सीईओ राहुल जोहरी के साथ मिलकर नियुक्तियों की अध्यक्षता कर रहे थे।
राहुल जौहरी ने पिछले साल 27 दिसंबर को ही अपना त्यागपत्र सौंप चुके थे लेकिन पिछले सप्ताह इसे स्वीकार किया गया है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि बोर्ड ने अचानक इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला क्यों किया।
आपको बता दें कि जौहरी साल 2016 में बीसीसीआई के साथ जुड़े थे और उनका कार्यकाल 2021 में समाप्त होने वाला था लेकिन अचानक सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।
वहीं करीम इससे पहले बीसीसीआई में भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए 1 टेस्ट और 34 वनडे वनडे मैच भी खेल चुके हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30nduv6
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.