वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने जमकर तारीफ की है। इसके साथ उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में मिले स्टोक्स को मिले दूसरे स्थान के लिए हैरानी भी जताई थी।
हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद स्टोक्स क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।
स्टोक्स की शानदार प्रदर्शन के लिए आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''बेन स्टोक्स एक अविश्वनिय खिलाड़ी हैं। हमारे समय में जैक कालिस थे और आज के दौर में स्टोक्स, शायद उनसे भी अच्छा। आप लोग क्या मानते हैं और मैं हैरान हूं कि वह अभी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर क्यों नहीं हैं।''
#BenStokes is simply an unbelievable player. Kallis was one such player from our generation and @benstokes38 is in the same league! Maybe even a better match winner? What do you say? It's surprising to know that until now he wasn't the No.1 all-rounder in Test! pic.twitter.com/DpznJG8BWi
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) July 21, 2020
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 254 रन बनाए थे जिसमें पहली पारी में 176 रनों की पारी शामिल है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने टीम के लिए तीन विकेट भी लिए।
स्टोक्स के इस खेल के बदौलत ही मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हराने में कामयाब रहा। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ मैच भी चुना गया।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39iFfsB
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.