जब सरोज खान और माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर 'मार डाला' गाने पर किया था डांस

माधुरी और सरोज खान Image Source : माधुरी और सरोज खान

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी कोरियोग्राफी से कई गानों को यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित संग उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रिएलिटी शो में स्टेज पर एक साथ देवदास फिल्म के हिट गाने 'मार डाला' पर परफॉर्म कर रहे हैं। उनके स्टेप्स और चेहरे के एक्सप्रेशंस का हर कोई कायल हो गया।

सरोज खान को बॉलीवुड में 'मास्टरजी' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया। इसमें 'एक दो तीन', 'हमको आज कल है इंतजार', 'धक-धक करने लगा', 'कांटे नहीं कटते दिन और रात', 'मार डाला' जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। भले ही इन गानों को आए सालों बीत चुके हैं, लेकिन लोग आज भी इनके स्टेप्स पॉपुलर हैं। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3dSI58f

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ