
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां बिग बी की हालत स्थिर है। वहीं, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन का भी टेस्ट हुआ है, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। तीनों निगेटिव पाए गए हैं।
बच्चन परिवार का एंटीजन टेस्ट हुआ था। इसमें अमिताभ और अभिषेक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, जया, ऐश्वर्या और आठ साल की आराध्या का भी स्वॉब टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। तीनों जलसा में ही हैं और उन्हें वहीं पर आइसोलेट किया गया है।
#AmitabhBachchan Health News Latest Updates: अमिताभ बच्चन की हालत पहले से बेहतर, कुछ देर में जारी होगा @SrBachchan का मेडिकल बुलेटिन https://t.co/q7KYvF2s63
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) July 12, 2020
अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर नानावटी के डॉक्टर का बड़ा बयान आया है। डॉक्टर अब्दुल एस अंसारी ने कहा, "बिग बी अस्पताल में बिल्कुल भी तनाव में नहीं हैं। अमिताभ और अभिषेक की हालत बिल्कुल ठीक है। दोनों न तो वेंटिलेटर पर हैं और न ही आईसीयू में। घर पर बिग बी का ऑक्सीजन लेवल 91 था, जो अस्पताल आने के बाद सुधरकर 95 हो गया है।"
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2OklNlq
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.