इशिता दत्ता लॉकडाउन में अपने पसंदीदा काम करने का ले रहीं हैं आनंद

इशिता दत्ता Image Source : INSTAGRAM/ISHIDUTTA

अभिनेत्री इशिता दत्ता पेंटिंग और स्केचिंग जैसे अपने पसंदीदा काम करने का आनंद ले रही हैं। उन्होंने बताया, "मैं स्केचिंग और पेंटिंग कर रही हूं। ये मेरे पसंदीदा काम हैं। मैं अपने पसंदीदा शो ऑनलाइन देख रही हूं और अपना कुकिंग कौशल भी आजमा रही हूं। यह वाकई बहुत खुशी की बात है कि आप जिन चीजों से प्यार करते हैं, उन्हें करने के लिए समय निकाल पा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे आजकल कुकिंग कम करने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि मेरे बनाए लजीज खाने के कारण घर में सब लोगों का वजन बढ़ रहा है, इसलिए इसे मैं एक तारीफ के रूप में लेती हूं। हां, मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ रेस्तरां जाना बहुत मिस करती हूं।"

View this post on Instagram

❤️❤️❤️

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta) on

वह जानती हैं कि इस समय लोगों के लिए घर पर रहना बहुत जरूरी है। इसे लेकर उन्होंने अपील की कि "कृपया आप सब घर पर रहें और सुरक्षित रहें।"



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2VTN5U7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ