मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, थोड़ी देर में सुपुर्द-ए-खाक होगा पार्थिव शरीर

सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन Image Source : INSTAGRAM: @SAROJKHANOFFICIAL

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वो बीते 20 जून से ही अस्पताल में भर्ती थीं। वहां पर उनका कोरोना वायरस का टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दो दिन बाद उनकी हालत में सुधार होने लगा था, लेकिन एक्यूट डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में कुछ सीरियस कॉम्प्लिकेशंस के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। 

'हवा हवाई' से 'डोला रे डोला' तक, सरोज खान ने अपनी कोरियोग्राफी से इन गानों को बनाया यादगार 

सरोज खान ने बॉलीवुड के कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं, लेकिन माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के कई गाने उन्होंने कोरियोग्राफ किये जो सुपरहिट रहे। जैसे 'तेजाब' का 'एक दो तीन...', 'बेटा' का 'धक धक करने लगा...', फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का 'कांटे नहीं कटते ये दिन ये रात', 'चालबाज' का 'हवा हवाई', चांदनी का 'मेरे हाथों में नौ नौ चूडियां हैं' और 'ओ मेरी चांदनी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का 'मेहंदी लगाके रखना' और 'जरा सा झूम लूं मैं...' और फिल्म 'देवदास' का गाना 'मारा डाला...'। ऐसे अनगिनत गानों को सरोज खान ने अपनी खूबसूरत कोरियोग्राफी से संवारा है।

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3imnNaO

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ