
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से देश भर से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम केजरीवाल ने अमिताभ बच्चन के बारे में लिखा है कि सर, हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। करोड़ों प्रार्थनाओं की ताकत आपके साथ है। बता दें कि कल देर रात अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी, वे मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। अमिताभ के साथ ही उनके बेटे अभिषेक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Sir, we wish you a speedy recovery. The power of a billion prayers is with you. https://t.co/vxlSowqvnh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2020
अरविंद केजरीवाल से पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी, ममता बनर्जी, देवेंद्र फडणवीस, प्रकाश जावड़ेकर जैसी राजनीतिक हस्तियां भी अमिताभ बच्चन को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लिखा, ''प्रिय अमिताभ जी, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आखिरकार, आप इस देश में लाखों लोगों की प्रेरणा हैं, एक प्रतिष्ठित सुपरस्टार! शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं!''
Dear Amitabh ji, I join the whole Nation in wishing you a quick recovery!
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 11, 2020
After all, you are the idol of millions in this country, an iconic superstar!
We will all take good care of you. Best wishes for a speedy recovery!@SrBachchan @juniorbachchan #AmitabhBachchan #COVID https://t.co/NHeY7e2mjC pic.twitter.com/CsVKlvCJeG
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना अमिताभ बच्चन जी। वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है, ''हम सभी आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।''
Wishing you a speedy recovery #AmitabhBachchan Ji https://t.co/9LTqC7LEcn
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 11, 2020
प्रकाश जवड़ेकर के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट कर कहा कि महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/303T4Xw
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.