शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, कहा मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी हमसे मांगते थे माफी

Shahid Afridi said Indian players used to apologize to us after losing the match Image Source : GETTY IMAGES

क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ उतरती है तो खिलाड़ियों पर दबाव के साथ दर्शकों के बीच माहौल गर्म होता है। 2013 से ही राजनेतिक मसलों की वजह से इन दोनों टीमों के बीच द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है जिस वजह से अब बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही यह दोनों टीमें आपस में भिड़ते हुए दिखाई देती है। आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा पाकिस्तान पर भारी रहा है। भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7 बार मात दी है।

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत पाकिस्तान राइवलरी पर हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए सुर्खियां बटौरी हैं। अफरीदी ने कहा कि हमने अनेक बार भारत को बुरी तरह हराया है। हमने उनकी इतनी पिटाई की है कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे।

शाहिद अफरीदी ने क्रिक कास्‍ट के यूट्यूब शो पर हाल ही में कहा ''हमने भारत के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद किया है। हमने अनेक बार भारत को बुरी तरह हराया है। हमने उनकी इतनी पिटाई की है कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे।'' 

ये भी पढ़ें - वर्कआउट के दौरान उलटे लटके मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और इशांत शर्मा ने किया ट्रोल

अफरीदी ने इसी के साथ बताया कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में काफी मजा आता था। अफरीदी ने आगे कहा ''भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने खेल का हमेशा लुत्फ उठ गया। भारत की टीम बहुत अच्छी है। उनकी परिस्थितियों में खेलना और परफॉर्म करना बड़ी बात है।'' 

अफरीदी ने भारत के खिलाफ चेन्नई में, 1999 में खेली 141 रनों की पारी को सबसे यादगार पारी बताया। अफरीदी ने कहा ''सबसे यादगार पल वे थे, जब मैंने चेन्नई में, 1999 में 141 रन की पारी खेली थी। तब पाकिस्तानी टीम प्रबंधन मुझे नहीं ले जा रहा था, लेकिन वसीम भाई और तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता ने मुझे सपोर्ट किया। यह बहुत मुश्किल दौरा था और मेरी पारी बहुत महत्वपूर्ण।''

बता दें, हाल ही में अफरीदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और साथ ही उनका परिवार भी ठीक है। अफरीदी ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। अफरीदी ने ट्विट करते हुए लिखा था "अल्हमदुलिल्लाह, मेरी पत्नी और बेटी अक्सा, अंशा का टेस्ट निगेटिव आया है, पहले इनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन अब यह ठीक हैं। आपकी लगातार दुआओं के लिए शुक्रिया। ईश्वर आप सभी के परिवार और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/38v0XsR

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ