बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में बिग बी ने एक कविता शेयर की है और इसके जरिए फैंस को मोटिवेट किया है। उन्होंने कहा है कि भले ही ये मुश्किल घड़ी है, लेकिन ऐसा समय भी आएगा, जब ये गुजर जाएगा।
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कविता के जरिए कहा, "गुजर जाएगा, गुजर जाएगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है। गुजर जाएगा, गुजर जाएगा। जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर उभर जाएगा, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा। माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना रात काली है, भयावह है, गहराई है, लोग दरवाजों पे, रास्तों पे, रुके बैठे हैं, कई घबराए, सहमे हैं, छिपे बैठे हैं। मगर यकीन रख, मगर यकीन रख, ये बस लम्हा है, दो पल में बिखर जाएगा। जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।"
91 किलो के हुए अमिताभ बच्चन? कहा- बढ़ते वजन को झेलना मुश्किल
बिग बी सोशल मीडिया पर अक्सर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने के लिए भी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था, "कमला के कानों पर, विमला के कानों पर, शर्मा के कानों पर, मिश्रा के कानों.... सब के कानों पे एक जिम्मेदारी है, और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं, उसे बखूबी निभा रहे हैं, फिर आप मास्क क्यों नहीं लगा रहे हैं?"
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो रिलीज होने के बाद अब उनकी अपकमिंग मूवी 'झुंड' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/321ICT8
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.