बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस कोरोना काल में सैकड़ों लोगों की मदद कर चुके हैं। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने तक, वह लोगों की मदद का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब वो भारत के करीब 3 हजार स्टूडेंट्स की मदद के लिए आगे आए हैं, जो किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते वहीं फंस गए। इनमें कई छात्र बिहार-झारखंड के भी हैं।
बताया जा रहा है कि इन छात्रों को किर्गिस्तान से निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोनू सूद उन्हें एयरलिफ्ट करा रहे हैं।
सोनू सूद ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा है कि छात्र अगर रेस्क्यू से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो उन्हें मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही सोनू ने ये भी लिखा कि इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज या पैसा नहीं लिया जा रहा है।
Dear students of kyrgysztan, for any info related to your rescue pls mail us on sonu4kyrgyzstan@gmail.com,
— sonu sood (@SonuSood) July 15, 2020
only EMAIL ID used for the rescue of Indian students. Beware that Team Sonu Sood is NOT CHARGING or COLLECTING ANY MONEY from you in any manner for managing this.
गौरतलब है कि इस मुश्किल घड़ी में सोनू सूद जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/32z6jCG
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.