ब्रीद 2: अभिषेक बच्चन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रखा कदम, सेलेब्स-पब्लिक का देखें रिएक्शन

'ब्रीद: इनटू शैडोज' के साथ अभिषेक बच्चन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रखा कदम Image Source : TWITTER- @BREATHEAMAZON

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने ब्रीद के दूसरे सीजन 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के साथ डिजिटल डेब्यू किया, ये थ्रिलर सीरीज़  अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो गयी है। ब्रीद के पहले सीजन में आर माधवन लीड रोल में थे, इस बार अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अभिषेक इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित थे। इस सीरीज में अभिषेक के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध और नित्या मेनन भी अहम किरदारों में हैं।

वेब सीरीज में कबीर सावंत का रोल निभाने वाले अमित साध ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की जिसमें वो ब्रीद: इनटू द शैडोज देखते नर आ रहे हैं।


शो की एक्ट्रेस नित्या मेनन ने भी ब्रीद: इनटू द शैडोज देखते हुए तस्वीर पोस्ट की

ऐश्वर्या ने लिखा- शाइन ऑन बेबी

अभिषेक बच्चन की वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्रीद से अभिषेक की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, और लिखा है- शाइन ऑन बेबी। ब्रीद। 

जवाब में अभिषेक ने लिखा है- लव यू, थैंक यू।ब्रीद इनटू द शैडोज को पब्लिक से मिलें मिले-जुले रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की सीरीज को पब्लिक के मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ ने तो तारीफ की है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ब्रीद इनटू द शैडोज बोरिंग लगी।





अभिषेक ने अपने नाम के साथ जोड़ा ये अक्षर

सीरीज़ की रिलीज़ के साथ ही एक और दिलचस्प बात  सामने आई है, वो ये है कि जूनियर बच्चन ने अपने नाम में कुछ बदलाव किया है। इस सीरीज़ के क्रेडिट में जब एक्टर का नाम आया तो ये खुलासा हुआ। अभिषेक बच्चन अब अभिषेक ए बच्चन नाम से जाने जाएंगे। ये 'ए' हो सकता है उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन के नाम के पहले अल्फाबेट से लिया हो। हालांकि लोग इंटरनेट पर ये भी कयास लगा रहे हैं कि कहीं ये ऐश्वर्या या फिर आराध्या के नाम का पहला अक्षर तो नहीं है।

अभिषेक बच्चन डिजिटल डेब्यू सीरीज 'ब्रीद 2' में परेशान पिता के किरदार में आएंगे नजर

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' के नए पोस्टर में दिखा नकाबपोश विलेन 

'ब्रीद 2' के साथ डिजिटल डेब्यू रहे अभिषेक ने कहा- ओटीटी में आपका ब्रैंड मायने नहीं रखता

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद 2' रिलीज, एक्टर ने नहीं देखा पहला सीजन



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/31ZYndm

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ