
तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित एक मेडिकल क्लीनिक में हुए विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी तेहरान में एक मेडिकल क्लीनिक में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई। ईरान के सरकारी टेलीविजन द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस क्लीनिक में और विस्फोट की आशंका बनी हुई है क्योंकि वहां अभी भी कई ऑक्सिजन टैंक मौजूद हैं। इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर संख्या महिलाओं की है।
पहले मिली थी 13 के मारे जाने की खबर
बता दें कि अधिकारियों ने इस दुर्घटना में पहले 13 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। तेहरान दमकल विभाग के एक प्रवक्ता जलाल मलेकी ने बाद में सरकारी टेलीविजन को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने भी मलेकी के हवाले से कहा कि मरने वालों में 15 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। मलेकी ने घटना के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि दमकलकर्मियों ने हादसे वाली जगह से कुल 20 लोगों को निकाला भी है।
‘और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है’
तेहरान के डिप्टी गवर्नर हमीद्रेजा गौदरजी ने सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इमारत में मेडिकल गैस टैंक से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट के चलते क्लीनिक में आग लग गई। सरकारी टेलीविजन का कहना है कि वहां और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि मेडिकल सेंटर में अभी कई और ऑक्सीजन टैंक मौजूद हैं। चश्मदीद मरजान हघीघी ने ‘एपी’ को बताया कि पुलिस ने आस-पास की सभी सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2YMAUtY
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.