रोमांचक मुकाबले में साउथम्पटन ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया

Southampton beat Manchester City 1-0 in a thrilling match Image Source : AP

साउथम्पटन। चे एडम्स के दर्शनीय गोल की मदद से साउथम्पटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के रोमांच से भरे मैच में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया। साउथम्पटन की तरफ से पहले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले एडम्स ने खेल 16वें मिनट में लगभग 40 मीटर की दूरी से शॉट जमाया जो सिटी के गोलकीपर एडरसन मोरेस के ऊपर से गोल में समा गया। 

इसके बाद साउथम्पटन के गोलकीपर अलेक्स मैकार्थी ने कई अच्छे बचाव किये जिससे सिटी को लीग में अपने मैदान से इतर लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। 

सिटी के खिलाड़ियों ने गोल में 26 शॉट जमाये लेकिन आखिरी क्षणों की चूक टीम पर भारी पड़ी। सिटी के अब 33 मैचों में 66 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - लिवरपूल ने चैंपियंस के रूप में घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज की  

इस हार से सिटी और पहले ही खिताब अपने नाम कर चुके लिवरपूल के बीच 23 अंकों का अंतर हो गया है। 

साउथम्पटन के 33 मैचों में 43 अंक हैं और वह 13वें स्थान पर पहुंच गया है। उसने प्रीमियर लीग के अगले सत्र में अपना स्थान पक्का कर दिया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3e0bkpJ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ