सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें याद करने सिलसिला अभी थमा नहीं है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनके निधन के बाद गमगीन हैं। हाल ही में छिछोरे फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने किरदार अन्नी के लिए तैयार होते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म के सेट के पीछे के इस वीडियो में सुशांत 'जॉनी मेरा नाम' फिल्म के हिट गाने 'पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले..' पर गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता देवानंद की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को देवानंद और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था, जबकि किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी।
सुशांत की खुदकुशी मामले पर हर्षवर्धन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है
Throwback video | #SushantSinghRajput enjoying Kishore Kumar songs while getting into the Anni character for #Chhichhore pic.twitter.com/XECl4cGpEM
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) June 19, 2020
इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट सुशांत को उनके किरदार के लिए तैयार कर रहे हैं। वहीं, सुशांत बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि छिछोरे सुशांत की आखिरी फिल्म थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें सुशांत के अलावा श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिकाओं में थे।
Watch: पक्षियों को दाना खिलाते हुए सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हुआ वायरल
फिल्म की कहानी कॉलेज के दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें उनके कॉलेज के अच्छे और बुरे समय के दिनों और उसके बाद का जीवन दिखाया गया है।
सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था। अगले दिन पटना से उनका परिवार मुंबई पहुंचा और एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2BhEIu6

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.