Watch: पक्षियों को दाना खिलाते हुए सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हुआ वायरल

सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हुआ वायरल Image Source : TWITTER: @ITSSSR

सुशांत सिंह राजपूत को सिर्फ अंतरिक्ष और ग्रहों से ही नहीं, बल्कि प्रकृति, जानवरों और पक्षियों से भी खूब लगाव था। उनका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में पक्षियों को दाना खिला रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है। ये वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। 

सुशांत ने ये वीडियो ट्विटर पर पिछले साल 10 अक्टूबर को शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'क्योंकि मेरा सब.. आप सभी से प्यार करता है।'

धोनी की बायोपिक में सुशांत की ऑनस्क्रीन बहन बनी थीं भूमिका चावला, शूटिंग के आखिरी दिन की फोटो की शेयर

बता दें कि सुशांत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 14 जून को उनका शव कमरे में पाया गया। इसके अगले दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से सेलेब्स से लेकर फैंस तक हैरान और दुखी हैं। 

सुशांत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जहां घर-घर में उन्होंने पहचान मिली। अंकिता संग उनकी केमिस्ट्री और शानदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई।

सोशल मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हुआ वायरल

इसके बाद सुशांत ने काई पो छे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने पीके, एमएस धोनी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्में की। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2BhUsxl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ