सुशांत सिंह राजपूत को सिर्फ अंतरिक्ष और ग्रहों से ही नहीं, बल्कि प्रकृति, जानवरों और पक्षियों से भी खूब लगाव था। उनका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में पक्षियों को दाना खिला रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है। ये वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।
सुशांत ने ये वीडियो ट्विटर पर पिछले साल 10 अक्टूबर को शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'क्योंकि मेरा सब.. आप सभी से प्यार करता है।'
‘Cause all of me
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 10, 2019
Loves all of you...❤️ pic.twitter.com/oDBICPLiVp
बता दें कि सुशांत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 14 जून को उनका शव कमरे में पाया गया। इसके अगले दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से सेलेब्स से लेकर फैंस तक हैरान और दुखी हैं।
A day to live a big big dream !
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 11, 2019
What a wonderful day :) 🍻❤️✨🔱 pic.twitter.com/6dZbxOztZv
सुशांत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जहां घर-घर में उन्होंने पहचान मिली। अंकिता संग उनकी केमिस्ट्री और शानदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई।
सोशल मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हुआ वायरल
Mickey in Disneyland ! ✨ #livingMyDreams#lovingMyDreams 🌈 pic.twitter.com/JAJBbLTLP0
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 9, 2019
इसके बाद सुशांत ने काई पो छे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने पीके, एमएस धोनी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्में की। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2BhUsxl

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.