Watch: जब सारा अली खान संग मस्ती करते दिखे थे सुशांत सिंह राजपूत, वायरल हो रहा है थ्रोबैक वीडियो

सारा और सुशांत का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल Image Source : INSTAGRAM: @AALISHASARTIK

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद पूरा बॉलीवुड सन्न है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक, कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें वो सारा अली खान के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में सारा और सुशांत 'ओले ओेले' गाने पर डांस कर रहे हैं। जहां सुशांत बहुत अच्छे डांसर हैं तो वहीं सारा को स्टेप्स करने में दिक्कत हो रही है। उनकी परेशानी देख सुशांत उनके साथ मस्ती करने लगते हैं और उन्हें मूव्स सिखाने लगते हैं। इस वीडियो को देख सुशांत को याद कर रहे हैं। 

View this post on Instagram

Love them so much 😢 these memories 😭😭

A post shared by 𝐼𝓈𝓂𝒶𝓉 (@aalishasartik) on

बता दें कि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने 'केदारनाथ' फिल्म में काम किया था। ये सारा की डेब्यू मूवी थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 

गौरतलब है कि सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था। 15 जून को उनका परिवार पटना से मुंबई पहुंचा और इसके बाद विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके आकस्मिक निधन से हर कोई दुखी है। 

View this post on Instagram

Sushant Singh Rajput ❤️💔❣️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3fAxZKF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ