नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने खराब फ्यूल पंप बदलने के लिए अपने विभिन्न मॉडलों के 65,651 वाहनों को बाजार से वापस मंगाया है। इन मॉडलों में अमेज, सिटी और जैज शामिल हैं। एचसीआईएल ने कहा कि वह इन वाहनों के फ्यूल पंप को स्वैच्छिक रूप से बदल रही है।
कंपनी ने कहा कि 2018 में विनिर्मित इन वाहनों के फ्यूल पंप में संभवत: खराब इम्पेलर्स लगे हैं। इससे समय के साथ इंजन बंद हो सकता है या फिर उसे शुरू करने में दिक्कत आ सकती है।
कंपनी ने अमेज की 32,498, सिटी की 16,434, जैज की 7,500, डब्ल्यूआर-वी की 7,057, बीआर-वी की 1,622, ब्रियो की 360 और सीआर-वी की 180 इकाइयों को वापस मंगाया है। एचसीआईएल ने कहा कि देशभर में कंपनी की डीलरशिप पर 20 जून से इन वाहनों के फ्यूल पंप को मुफ्त बदला जाएगा। वाहन मालिकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।
कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा और सामाजिक दूरी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वाहन मालिकों से कहा गया है कि वे पहले से समय लेकर डीलरों के पास जाएं, जिससे उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।
from India TV Hindi: paisa Feed https://ift.tt/30FDKlY
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.